Nafrat Shayari: दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आये हैं Nafrat Shayari (नफ़रत शायरी) का 2026 का सबसे खूबसूरत संग्रह। इस पोस्ट में आपको देखने को मिलेंगी एक से बढ़कर एक बेहतरीन नफ़रत पर शायरी (Nafrat Shayari) जैसे – बेवफा नफरत शायरी, Nafrat Shayari 2 line, Attitude Nafrat Shayari, Nafrat Shayari on Love Life, झूठ से नफरत शायरी आदि। यह नफरत शायरी लड़कों और लड़कियों दोनों के लिए लिखी गई हैं, आप इन सभी को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं और Instagram, Facebook or WhatsApp पर शेयर कर सकते हैं।
तुम से रिश्ता अब कुछ ऐसा है,
ना नफ़रत है, ना इश्क़ पहले जैसा है।

दिलों में अगर पली बेजान कोई हसरत न होती,
हम इंसानों को इंसानों से यूँ नफरत न होती !!

लेकर मेरा नाम वो मुझे कोसता है,
नफ़रत ही सही, पर वो मुझे सोचता तो है!
💔💯🥀
मैं फ़ना हो गया अफ़सोस वो बदला भी नहीं,
मेरी चाहतों से भी अच्छी रही नफरत उसकी।

हज़ारों से बात बिगड़ी,
जब तुझे अपनाया था,
लेकिन तू भी वही निकला,
जो लोगों ने बताया था.!
न मोहब्बत संभाली गई,
न नफरतें पाली गईं,
अफसोस है उस जिंदगी का,
जो तेरे पीछे खाली गई।

बेहद गुस्सा करते हो आजकल,
नफ़रत करने लगे हो, या
मोहब्बत ज्यादा हो गई।

नफ़रत मत करना हमसे हमें बुरा लगेगा,
प्यार से कह देना तेरी जरूरत नही है।

कोई पूछे अगर तुमसे मेरी कहानी,
कह देना, नफ़रत के भी काबिल नही था.!🥀💯

कुछ दग़ाबाज़ी हम भी तेरे ऐतबार से करेंगे,
तुझसे नफ़रत भी जालिम बड़े प्यार से करेंगे।

हंसती खेलती जिंदगी वीरान लगने लगती है,
जब भरोसा कोई एक तोड़ता है,
और नफ़रत सबसे होने लगती है।

कुछ अजीब सा रिश्ता है, उसके और मेरे दरमियां, न नफ़रत की वजह मिल रही, न मोहब्बत का सिला..!!

नफ़रत बता देती है,
मोहब्बत कितने कमाल की थी।
कत्ल तो लाजिम है इस बेवफा शहर में,
जिसे देखो दिल में नफरत लिये फिरता है !!

नफरत की आग जो तुमने, इस दिल में लगाई है,
तुमसे ही नही, मोहब्बत से भी हमें शिकायत हुई है !
जिनसे थी बेइंतहा मोहब्बत उसने ही धोखा दिया है
नफरत की आग लगाकर हमको जुदा किया है..!!!

नफ़रत है उस लम्हे से,
जब तुम याद आते हो।
ना कोई शिकवा ना कोई ग़म,
अब जैसी दुनिया वैसे हम।

जब वो शख़्स दिल से ही उतर गया,
तो फिर क्यों सोचें कि किधर गया।
Hindi Nafrat Shayari Status
हमें बरबाद करना है तो हमसे प्यार करो,
नफरत करोगे तो खुद बरबाद हो जाओगे।
कोई तो हाल-ए-दिल अपना भी समझेगा,
हर शख्स को नफरत हो जरूरी तो नहीं !
भूल जाऊं कुछ भी मगर,
लिखना नही भूलता,
नफ़रत भी कर लूं तुझसे कितनी भी
तुझे याद करना नही भूलता।
किसी को नफरत है मुझसे और कोई प्यार कर बैठा है,
किसी को यकीन नहीं मेरा और कोई ऐतबार कर बैठा है..
किसी को मिलना नहीं मुझसे और कोई इंतजार किए बैठा..!!
ये मत कहना कि तेरी याद से रिश्ता नहीं रखा,
मैं खुद तन्हा रहा पर दिल को तन्हा नहीं रखा,
तुम्हारी चाहतों के फूल तो महफूज रखे हैं,
तुम्हारी नफरतों की पीड़ को जिंदा नहीं रखा!
नफरतें लाख मिलीं पर मोहब्बत न मिली
ज़िन्दगी बीत गयी मगर राहत न मिली
तेरी महफ़िल में हर एक को हँसता देखा
एक मैं था जिसे हँसने की इजाजत न मिली।
किसी को नींद आती है मगर ख्वाबों से नफरत है,
किसी को ख्वाब प्यारे हैं मगर वो सो नहीं पाता।
जब चाहा उसने अपना बनाया मुझे,
मन भरने पर उसने ठुकराया मुझे,
गुस्सा आता था सिर्फ उसके झूठे प्यार पर,
अब नफ़रत करना उसने सिखाया मुझे!!
मिलो एक बार को तुम,
शिद्दत से एक बात करनी है,
तुझ से गले लग कर
तेरी ही शिकायतें हजार करनी है।
मारना ही था तो कुछ और
हथियार इस्तेमाल किया होता,
यूं नफरतों के हथियार से मार कर
जिंदगी भर के लिए खामोश कर दिया।
💔🥀
Nafrat Shayari on Love in Hindi
पता नही क्यों प्यार से नफ़रत हो गई है,
पर जिससे प्यार हुआ उससे आज तक नफ़रत नही हुई.😔🥀
ये मोहब्बत है या नफरत कोई इतना तो समझाए,
कभी मैं दिल से लड़ता हूँ कभी दिल मुझ से लड़ता है……!!!
प्यार करता हु इसलिए फ़िक्र करता हूँ,
नफरत करुंगा तो जिक्र भी नही करुंगा।
जो मुझसे नफ़रत करते हैं शौक से करें,
हर शख़्स को हम अपनी मोहब्बत के काबिल नही समझते।
मैं खुश हूं की उसकी नफ़रत का अकेला वारिस हूं,
वरना मोहब्बत तो उसे कई लोगों से है।
हम तो बुरे हैं साफ कहते हैं,
पर तुम जैसों से तो, ऊपरवाला बचाए।
Attitude Nafrat Shayari in Hindi
मुझे नफ़रत पसंद है
मगर दिखावे का प्यार नही।
मोहब्बत से फुरसत नहीं मिली वरना,
कर के बताते की नफ़रत किसे कहते हैं।
🙂💔🥀
नफ़रत करने वाले भी गजब का प्यार करते हैं मुझसे,
जब भी मिलते हैं, कहते हैं तुझे छोड़ेंगे नही।
इंसान बड़ा खुदगर्ज है,
पसंद करे तो बुराई नही देखता,
नफ़रत करे तो अच्छाई नही देखता।
एक नफ़रत ही है जिसे
दुनिया चंद लम्हों में जान लेती है,
वरना चाहत का तो यकीन
दिलाने में तो जिंदगी बीत जाती है।
गरीबी से नफ़रत तो है
मगर बदलने की चाह नही,
मौजूद हजारों रास्ते हैं,
मगर कहते हैं राह नही।
See Also: