Attitude Quotes in Hindi

Attitude Quotes in Hindi

Attitude Quotes in Hindi: दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आये हैं साल 2024 के हिंदी ऐटिटूड कोट्स का एक शानदार संग्रह जो आपको इंटरनेट पर कहीं भी देखने को नहीं मिलेगा। इस पोस्ट में आपको देखने को मिलेंगे Attitude Quotes in Hindi, Positive Attitude Quotes, Self Attitude Quotes, Killer Attitude Quotes और Attitude Status Quotes and Shayari जो आपको बहुत पसंद आयेंगे।

दोस्तों सभी का जिंदगी को जीने का तरीका अलग अलग होता है, लेकिन यह एटीट्यूड ही है जो हमारी पर्सनैलिटी के बारे में हमें बताता है। अगर किसी व्यक्ति को अपने जीवन में सफलता पाना है तो हमेशा पॉजिटिव एटीट्यूड ही रखना होगा, एक सकारात्मक दृष्टिकोण वाला व्यक्ति हमेशा गर्व महसूस करता है, अपने काम के प्रति ऊर्जावान रहता है और प्रबल विश्वास के साथ अपने काम को पूरा भी करता है इसीलिए हमें जीवन में सकारात्मक दृष्टिकोण रखना चाहिए। इन सभी ऐटिटूड कोट्स को पढ़कर आप अपनी पर्सनैलिटी को अच्छा बना सकते हैं। ये सभी एटीट्यूड कोट्स आपको सकारात्मक दृष्टिकोण रखने और साहस बढ़ाने के साथ साथ कामयाबी के शिखर तक जाने में भी मदद करेंगे।

This is the best collection of Hindi Attitude quotes and thoughts with images. You can easily read and download these attitude thoughts and share them on Instagram, Facebook, WhatsApp, or Twitter accounts.

Attitude Quotes, Status in Hindi

दुःख, दर्द, धोखा सब मिल गया है
अब बस दौलत की बारी है।

Self Attitude Quote in HindiDownload Image

वक्त से पहले हादसों से लड़ा हूं,
मैं अपनी उम्र से कई साल बड़ा हूं।

Killer Attitude Quote in HindiDownload Image

बंदा तो मैं सही हूं लेकिन कोई
ऊंगली करे तो मैं हाथ डाल देता हूं।

Killer Attitude Quote in HindiDownload Image

शांत रहना पसंद है हमें, अगर किसी ने
छेड़ा तो उसे छोड़ते तक नही।

Killer Attitude Quote in HindiDownload Image

जंगल के सूखे पत्ते जैसे हैं हम
जिस दिन जलेंगे पूरा जंगल जला देंगे।

Self Attitude Quote in HindiDownload Image

मैं अपनी नजर में सही हूं,
आप का नजरिया भाड़ में जाए।

Positive Attitude Quote in HindiDownload Image

जो उड़ने का शौक रखते हैं,
वो गिरने का खौफ नही रखते।

Attitude Quote in HindiDownload Image

मत पूछ मेरी पहचान कहां तक है
तू बदनाम कर तेरी औकात जहां तक है।

Killer Attitude Quote in HindiDownload Image

बात ये नहीं कि हम में दम नहीं है !
बस दम देखने की तेरी औकात नहीं है !!

Attitude Quotes in Hindi
Motivational Attitude Quote in HindiDownload Image

जितना डरोगे उतना ही लोग डराएंगे,
हिम्मत करोगे तो बड़े बड़े भी सर झुकाएंगे।

Killer Attitude Quote in HindiDownload Image

समस्या का समाधान बाद में करो,
पहले समस्या देने वाले का करो।

Killer Attitude Quote in HindiDownload Image

हमारे बारे में अंदाजा मत लगाना
हमने शांत रहकर भी बहुत काण्ड किए हैं।

Killer Attitude Quote in HindiDownload Image

थप्पड़ का जवाब हमेशा फूल से देना
लेकिन वो फूल उसकी कब्र पर होना चाहिए

Positive Attitude Quote in HindiDownload Image

ज्यादा मत झुको,
लोग गिरा हुआ समझते हैं।

Self Attitude Quote in HindiDownload Image

हमें कमजोर मत समझना,
बहुत सोच समझ कर शांत बैठे हैं।

Attitude Quote in Hindi for BoysDownload Image

शौक से जाओ जिसको जाना है,
बहुत आएंगे मतलब का जमाना है।

Positive Attitude Quote in HindiDownload Image

अपनी लड़ाई खुद ही लड़नी पड़ती है
ये दुनिया सिर्फ ज्ञान देती है साथ नही।

एटिट्यूड कोट्स हिंदी में
Attitude Quote in HindiDownload Image

तेरा घमंड ही तुझे हरायेगा
मैं क्या हूं ये तुझे वक्त बताएगा।

जिंदगी अगर एक जंग है
तो आपना ATTITUDE भी दबंग है.

सवाल आप हैं गर तो जवाब हम भी हैं,
हैं आप ईंट तो पत्थर जनाब हम भी हैं.!!!

इंसान का सबसे मजबूत हथियार उसका दिल होता है,
अगर ये नही कांपा, तो ये दुनिया आप से कांप उठेगी।

इतना अमीर नहीं हूँ कि सब कुछ खरीद लूँ !
लेकिन इतना गरीब भी नहीं हूँ कि खुद बिक जाऊं !!

बदनामी और चर्चे अक्सर उसी के होते हैं जो मशहूर होते हैं।

साम्राज्य किसी के तलवे चाटने से नही बनता,
खुद के दम पर बनाना पड़ता है।

पढ़ते क्या हो आंखों में मेरी कहानी
Attitude में रहना तो आदत है मेरी पुरानी।

हमको मिटा सके यह जमाने में दम नहीं,
हमसे जमाना खुद है जमाने से हम नही।

जो हर जगह लड़ने की हिम्मत रखते हैं,
वो मौत को भी मात दे देते हैं।

जब महसूस हो सारा शहर तुमसे जलने लगा !
समझ लेना तुम्हारा नाम चलने लगा !!

हमारी ताक़त का अंदाज़ा हमारे ज़ोर से नहीं !
बल्कि दुश्मन के शोर से चलता है !!

अपना किरदार इतना खतरनाक रखो,
तुम्हारा शांत रहना लोगों के दिलों में घाव कर दे।

Self Attitude Quote in Hindi

self attitude quotes in HindiDownload Image

जहां इज्जत ना हो वहां रुकना मत और
जहां गलती ना हो वहां झुकना मत।

हमारी आखिरी उम्मीद हम खुद हैं,
और जबतक हम हैं उम्मीद कायम है।

हम वहम पालते नही, अहम रखते नही,
भरोसा तोड़ते नही, आत्मसम्मान छोड़ते नही।

मैं बस खुद को अपना मानता हूं,
ये दुनिया कैसी है मैं अच्छे से जानता हूं।

जिनमें अकेले चलने का हौसला होता है !
उनके पीछे एक दिन क़ाफ़िला होता है !!

जिसने अपने घाव खुद भरे हों,
उससे ज्यादा खतरनाक कोई नही हो सकता।

बन्दे के पास अगर जिगर हो तो बिना ट्रिगर के भी दुश्मनो की Watt लगायी जा सकती है।

हुक़ूमत दूसरों के दम पर तो कोई भी कर ले,
जो अपने दम पर छा जाये वो हम है।

हमारे जीने का तरीका थोड़ा अलग है,
हम उमीद पर नहीं अपनी जिद पर जीते है!!

पहचान तो सबसे है पर भरोसा
आज भी खुद पर है !

हम किसी के पीछे वक्त बर्बाद नही करते,
जो हमें भूल गए हम उन्हें याद नही करते।

बीता हुआ वक्त गवाही दे या ना दे लेकिन
आने वाला वक्त सलामी ज़रूर देगा।

Killer Attitude Quotes in Hindi

Attitude Quote for Boys in HindiDownload Image

जीने का बस यही अंदाज रखो,
जो तुम्हे ना समझे उसे नजरंदाज करो।

सर से लेकर पैर तक ताकत लगा लेना,
साजिश अगर मेरे खिलाफ हुई तो बीमा अपना भी करवा लेना।

आदर करता हूं, गुलामी नही…
अगर सिर पर बिठा सकता हूं तो मुंह के बल गिरा भी सकता हूं।

ये मत समझना कि तेरे क़ाबिल नहीं हैं हम !
तड़प रहे हैं वो आज भी जिन्हें हासिल नहीं हैं हम !!

गुमान न कर आपने दिमाग़ पर ए दोस्त !
जितना तेरे पास है उतना तो मेरा ख़राब रहता है !!

self attitude quotes in HindiDownload Image

एक बुरी आदत है आज भी मेरे अंदर मैं
किसी को माफ करके भी माफ नही करता।

पलट कर देखने की आदत नही हमारी,
अलविदा कहने वाले आज भी इंतजार में हैं।

मेरी गलतियों को नजर ️अंदाज किया करो !!!
उखाड़ तो तुम वैसे भी कुछ नहीं सकते हो।

जो इज्ज़त देगा उसी को इज्ज़त मिलेगी,
हम हैसियत देखकर सर नही झुकाते।

इरादे सब मेरे साफ़ होते हैं…….इसीलिए,
लोग अक्सर मेरे ख़िलाफ़ होते हैं…!!!

हमारा अंदाज़ा कोई न लगाए तो ही ठीक रहेगा !
क्योंकि अंदाज़ा बारिश का लगाया जाता है तूफानों का नहीं !

जाने वालों ने सिखाया है कि
आने वालों को औकात में रखना।

Positive Attitude Quotes in Hindi

Positive Attitude Quote in HindiDownload Image

मुसीबत आ गई है तो डरने से क्या होगा
जीने के तरीके ढूंढो मरने से क्या होगा।

कामयाब बनने से पहले जिंदगी तुम्हे हार का मजा जरूर चखाएगी।

यहां कोई तेरा साथ नही देगा,
लड़ना भी खुद ही है और संभलना भी खुद है..!

झुकना नम्रता की पहचान है, लेकिन आत्मसम्मान खो कर झुकना खुद को खोने के समान है।

जब तक चरित्र में बर्बादीयां ना हों,
इंसान की कहानी नही बनती।

self attitude quotes in HindiDownload Image

अक्‍सर वही लोग उठाते हैं
हम पर उँगलियाँ,
जिनकी हमे छुने की औकात नहीं होती!

सीना ठोक कर गलत को गलत कहो,
इतिहास बागी बोल सकता है, गुलाम नही!

आसमां पे ठिकाने, किसी के नहीं होते, जो ज़मीं के नहीं होते, वो कहीं के नहीं होते।

मिल सकें आसानी से उसकी ख़्वाहिश किसे है !
ज़िद्द तो उसकी है जो मुक़द्दर में लिखा ही नहीं !!

>> Girls Attitude Status <<

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top