Bewafa Shayari: आज की यह पोस्ट खास उन लोगों के लिए है जिन्हें अपने प्रेमी द्वारा प्रेम में बेवफ़ाई मिली हो या गर्लफ्रेंड/बॉयफ्रेंड छोड़ के दूर चले गए हों। ऐसे में जो दर्द और तकलीफ होती है उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। परंतु हम लेकर आये हैं ये 50+ बेवफा शायरी का सबसे अच्छा संग्रह जिनकी सहायता से आप बड़ी ही आसानी से अपना दर्द दूसरों को दिखा सकते हैं। साथ ही साथ इन शायरी की मदद से आप अपनी फीलिंग्स को Facebook, Instagram और WhatsApp आदि पर शेयर कर सकते हैं।
New Bewafa Shayari
तेरा ख्याल दिल से मिटाया नहीं अभी,
बेवफ़ा मैंने तुझको भुलाया नही अभी।
Download Imageतेरी चाहत में रुसवा यूं
सरे बाजार हो गए,
हमने ही दिल खोया और हम ही
गुनहगार हो गए।
Download Imageकाश वो समझते इस दिल की तड़प को,
तो हमें यूं रुसवा न किया जाता,
यह बेरुखी भी उनकी मंजूर थी हमें,
बस एक बार हमें समझ तो लिया होता।
Download Imageगम ही गम है जिंदगी में
खुशी मुझे रास नही,
मोहब्बत ऐसी से हुई जिससे मिलने
की कोई आस नही!!🥀
Download Imageबेवफ़ा वक्त था, तुम थे या था मुक्कदर मेरा,
बात इतनी ही है की अंजाम जुदाई निकला।
Download Imageइस दुनिया में मोहब्बत की
तकदीर बदलती है,
शीशा तो वही रहता है बस
तस्वीर बदलती है।।
Download Imageवादे तो सभी करते हैं लेकिन
जिंदगी भर कोई साथ नही निभाता,
बेवफा होकर अगर भुलाई जाती यादें
तो मुस्कुरा के कोई अपने गम नही छुपाता।
Download Imageहम तो जल गए उस की मोहब्बत में
मोम की तरह…
अगर फिर भी वो हमें बेवफा कहे तो
उसकी वफ़ा को सलाम..
Download Imageगम की परछाइयां
यार की रुसवाईयां
वाह रे मोहब्बत! तेरे ही दर्द
और तेरी हो दवाईयां।
Bewafa Shayari For Boy
बड़े शौक से बनाया तुमने मेरे दिल में
अपना घर,
जब रहने की बारी आई तो तुमने
अपना ठिकाना बदल लिया।
Download Imageतेरी जुदाई का शिकवा करूं भी
तो किससे करूं,
यहाँ तो हर कोई अब भी मुझे
तेरा समझता है।
Download Imageएक उम्र तक मैं जिसकी जरूरत बना रहा,
फिर यूँ हुआ की उसकी जरूरत बदल गई।
Download Imageहमें तो कब से पता था की तू बेवफ़ा है !
तुझे चाहा इसलिए कि शायद तेरी
फितरत बदल जाए।
Download Imageप्यार किसी से जो करोगे रुसवाई ही मिलेगी
वफा कर लो चाहे जितनी बेवफाई ही मिलेगी
जितना मर्जी किसी को अपना बना लो,
जब आँख खुलेगी तन्हाई ही मिलेगी।
Download Imageफर्ज़ था जो मेरा निभा दिया मैने
उसने मांगा जो वो सब दे दिया मैने
वो सुनके गैरों की बातें बेवफ़ा हो गई
समझ के ख्वाब आखिर उसको भुला दिया मैने।
Download Imageरब किसी को किसी पर फिदा न करे,
करे तो कयामत तक जुदा न करे,
ये माना की कोई मरता नही जुदाई में,
लेकिन जी भी तो नही पता तन्हाई में।
Bewafa Shayari For Boy for WhatsApp
मजा चख लेने दो उसे
गैरों की मोहब्बत का भी,
इतनी चाहत के बाद जो मेरा न हुआ
वो औरों का क्या होगा।
Facebook Bewafa Shayari For Boy
वफा करने से मुकर गया है दिल
अब प्यार करने से डर गया है दिल
अब किसी सहारे की बात मत करना
झूठे दिलासों से अब भर गया है दिल।
Bewafa Shayari For Girl
कोई ऐसा न मिला जिस पर दुनिया लुटा देते,
सबने धोखा दिया किस किस को भुला देते।।
जिसकी मोहब्बत में मरने को भी राजी थे हम,
आज उसकी बेवफाई ने हमने जीना सिखा दिया।
Two Line Bewafa Shayari For Girl
वो कहता है.. कि मजबूरियां हैं बहुत…
साफ लफ्जों में खुद को बेवफा नही कहता।
ये मोहब्बत के हादसे अक्सर
दिलों को तोड़ देते हैं,
आप मंजिल की बात करते हो
लोग राहों में छोड़ देते हैं।
Dil Bewafa Shayari For Girl
टूटा ये दिल मेरा उनकी बातों के जोर से,
जब पता चला कि उसे प्यार है किसी और से।
ना पूछ मेरे सब्र की इंतहा कहाँ तक है
तू सितम कर ले तेरी हसरत जहां तक है
वफा की उम्मीद जिन्हें होगी उन्हें होगी
हमें तो देखना है तू बेवफ़ा कहां तक है।
सच कहा था किसी ने
तन्हाई में जीना सीख लो
मोहब्बत जितनी भी सच्ची हो
साथ छोड़ ही जाती है।
याद में तेरी आँखें भरता है कोई
हर सांस के साथ तुझे याद करता है कोई
मौत सच्चाई है एक रोज आनी है
लेकिन तेरी जुदाई में हर रोज मरता है कोई।
Dard Bewafa Shayari For Girl
बहुत उदास है कोई तेरे जाने से
हो सके तो लौट आ कोई बहाने से
तू लाख खफा सही मगर एक बार तो देख
कोई टूट गया है तेरे रूठ जाने से।
इंसान के कंधो पर इंसान जा रहा था
कफन में लिपटा हुआ अरमान जा रहा था
जिसे भी मिली बेवफाई मोहब्बत में
वफा की तलाश में शमशान जा रहा था।
जिसने हक दिया मुझे मुस्कुराने का, उसे शौक है अब मुझे रुलाने का, जो लहरों से छीन कर लाया था किनारे पर इंतजार है उसे अब मेरे डूब जाने का।
ढूंढ तो लेते अपने प्यार को हम,
शहर में भीड़ इतनी भी न थी,
पर रोक दी तलाश हमने,
क्योंकि वो खोये नही थे, बदल गए थे।
तक की दास्तां लिखूंगा मैं,
इन होठों को हंसाने से लेकर इन आंखों को
रुलाने तक की रेनुमा लिखूंगा मैं,
तुझे भी आरजू होगी बार-बार पढ़ने की,
कुछ शायरी इस तरह लिखुंगा मैं।
एक ही अरमान था जिंदगी का
बस तेरा प्यार पाने का,
मिल जाये अगर प्यार तेरा तो
उसमे जिंदगी बसाने का,
ढूंढती हैं आँखे मेरी आज भी
दुनिया की भीड़ में तुझे,
नजरों को आज भी इंतजार है तेरा
लौट आने का।
कितनी जल्दी जिंदगी गुज़र जाती है,
प्यास बुझती नही बरसात चली जाती है,
तेरी याद कुछ इस तरह आती है,
नीद आती नही मगर रात गुजर जाती है।
हम तो तेरे दिल की महफिल सजाने आए थे,
तेरी कसम तुझे अपना बनाने आए थे,
किस बात की सजा दी तुमने हमको,
बेवफा हम तो तेरे दर्द को अपनाने आए थे।
वो रात दर्द सितम की रात होगी,
जिस दिन रुकसत उनकी बारात होगी,
उठ जाता हूं नीद से अक्सर यह सोचकर,
की एक गैर की बाहों के मेरी सारी कायनात होगी।
जीने की ख्वाहिश में हर रोज मरते हैं,
वो आए या ना आए हम इंतजार करते हैं,
झूठा ही सही मेरे यार का वादा,
हम सच मान कर ऐतबार करते हैं।
आरजू होनी चाहिए किसी को याद करने की,
लम्हें तो अपने आप ही मिल जाते हैं,
कौन पूछता है पिंजरे में बंद पंछियों को,
याद वही आते हैं जो उड़ जाते हैं।
तुम क्या जानो प्यार किसी का
तुम्हे तो खेलना आता है सिर्फ जज्बातों के साथ,
घुट घुट कर तो हम मर रहे हैं यहां
जिसने कसम खाई थी तुम्हें पाने की अरमानों के साथ।
दुनिया में मैं अपनी कमी छोड़ जाऊंगा,
राहों पर इंतजार की लकीर छोड़ जाऊंगा,
याद रखना एक दिन मुझे ढूंढते फिरोगे,
आँखों में आपके मैं नमी छोड़ जाऊंगा।
एक जरा सी भूल खता बन गई,
मेरी वफा हो मेरी सजा बन गई,
दिल दिया और खेल कर तोड़ दिया उसने,
हमारी जान गई और उनकी अदा बन गई।
दिल से रोये मगर होठों से मुस्कुरा बैठे,
यूं ही हम किसी से वफा निभा बैठे,
वो हमें एक लम्हा ना दे पाए अपने प्यार का,
और हम उनके लिए जिंदगी लुटा बैठे।
हर काम किया मैने उसकी खुशी के लिए,
तब भी न जाने क्यों बेवफ़ा कहलाता हूं,
मौत से पहले उसके दीदार को ख्वाहिश है मेरी,
बस इसलिए जिंदगी का साथ निभाता हूं।
उल्फत का अक्सर यही दस्तूर होता है,
जिसे चाहो वही अपने से दूर होता है,
दिल टूट कर बिखरता है इस कदर,
जैसे कोई कांच का खिलौना चूर- चूर होता है।
ऐ बेवफा तेरी बेवफाई में दिल बेकरार ना करूं,
अगर तू कह दे तो तेरा इंतजार ही ना करूं,
तू बेवफा है तो कुछ इस कदर बेवफाई कर,
कि तेरे बाद किसी से प्यार ही ना करूं।
मेरे हिस्से में आँधी, तेरे हिस्से में हवाएं लिखीं,
मैंने खुद को मिटाकर तेरे हिस्से में दुआएं लिखीं,
और न जाने तेरी नजर कमजोर थी या नीयत खराब थी,
तूने तब-तब बेवफ़ा पढ़ा, मैने जब जब वफाएं लिखीं।
Hindi Bewafa Shayari Status
एक ही शख़्स था जिंदगी में मेरी, जिसपर मैंने खुद से ज्यादा यकीन किया था, किस्मत तो देखिए मेरी वो भी मतलबी बेवफा निकला।
मुझे किसी के बदल जाने का गम नही,
बस कोई था जिस पर खुद से ज्यादा भरोसा था।
कभी मिले फुरसत तो इतना जरूर बता देना,
वो कौन सी मोहब्बत थी जो हम तुम्हे न दे सके।
याद हैं मुझे आज भी उसके आखिरी अल्फाज़,
जी सको तो जी लेना वरना मर जाओ तो बेहतर है।
कैसे बुरा कह दूं तेरी बेवफाई को,
यही तो है जिसने मुझे मशहूर किया है।
उसकी मोहब्बत का सिलसिला भी क्या अजीब था,
अपना भी न बनाया और किसी और का होने भी न दिया।
बहुत बहुत रोयेगी जिस दिन मैं याद आऊंगा,
और बोलेगी एक पागल था जो पागल था सिर्फ मेरे लिए।
प्यार किया था तो प्यार का अंजाम कहां मालूम था,
वफा के बदले मिलेगी बेवफ़ाई कहां मालूम था।
हमने वक्त से बहुत वफा की लेकिन,
वक्त हमसे बेवफ़ाई कर गया,
कुछ तो हमारे नसीब बुरे थे,
कुछ लोगों का हमसे जी भर गया।
दिल से रोये मगर होठों से मुस्कुरा बैठे,
यूँ ही हम किसी से वफ़ा निभा बैठे,
वो हमें एक लम्हा न दे पाए अपने प्यार का,
और हम उनके लिए जिंदगी लुटा बैठे।
तेरे इश्क ने दिया सुकून इतना कि,
तेरे बाद कोई अच्छा न लगे,
तुझे करनी है बेवफ़ाई तो इस अदा से कर कि,
तेरे बाद कोई बेवफ़ा न लगे।
भुला देंगे तुम्हे भी जरा सब्र तो करो,
तुम्हारी तरह बेवफ़ा होने में थोड़ा वक्त तो लगेगा।
Dard Bhari Shayari >>
See Also:
Sad Shayari
Alone Shayari
Love Shayari
Life Shayari




