Sad Shayari for Girls: दोस्तों आज हम लेकर आये हैं ख़ास लड़कियों के लिए Girls Sad Shayari (लड़कियों के लिए दुखद शायरी) का 2026 का एक शानदार संग्रह। जिसमें आपको देखने को मिलेंगी दिल को छू जाने वाली एक से बढ़कर एक लड़कियों के लिए सैड शायरी हिंदी में, जिन्हें आप आसानी से Copy\paste और डाउनलोड भी कर सकते हैं और आप इन सभी गर्ल्स सैड शायरी को Instagram, Facebook or WhatsApp पर भी शेयर कर सकते हैं। इस पोस्ट में आपको कई प्रकार की शायरी देखने को मिलेंगी जैसे – Sad shayari for girls on life, Shayari Sad Girl photo, Sad shayari for girls love, sad shayari😭 life girl 2 line, Alone Sad Shayari Girl etc.
रखा था फासला पर तुमसे दिल लगा बैठे,
फिर तुम भी हासिल ना हुए और
खुद को भी गवां बैठे।🥺🥀

चुभ गई कई बातें दिल में,
कई लहज़े दिल में खंजर मार गए,
इस ज़िंदगी के सफर में,
हम गैरों से ज्यादा अपनो से हार गए.💔🥀

ज़िंदगी नही रुलाती है,
रुलाते हैं वो लोग जिन्हें,
हम ज़िंदगी समझ लेते हैं..!💔

खामोश चेहरे पर हजारों पहरे होते हैं,
हंसती आँखों में भी ज़ख्म गहरे होते हैं।🥀🥺

डालकर आदत बेपनाह मोहब्बत की,
अब वो कहते हैं कि,
समझा करो, वक्त नही है..😔🥀

आज टूटता एक तारा देखा
बिल्कुल मेरे जैसा था,
चाँद को कोई फर्क नही पड़ा,
बिल्कुल तेरे जैसा था.🥀

रो रही हूं एक मुद्दत से,
हो गया था जो इश्क शिद्दत से,
तजुर्बा है तभी तो कह रही हूं,
मौत अच्छी है इस मोहब्बत से।

सुकून की तलाश में हम दिल बेचने निकले थे,
खरीददार ऐसा मिला दर्द भी दे गया और दिल भी ले गया।
😔💔

भटक गए हम राहों में मंज़िल का ठिकाना नही था,
ले गई ज़िंदगी उन राहों में जहां हमें जाना नही था.!
😔🥀

हम रोज़ उदास होते हैं और रात गुजर जाती है,
किसी दिन रात उदास होगी और हम गुजर जाएंगे।🙂

उदासी और खामोशी भरी एक शाम आएगी,
मेरी एक तस्वीर रख लेना तुम्हारे काम आएगी।🥀
मुझे ही क्यों महसूस होती है कमी तेरी,
प्यार तो तुझे भी था मुझसे,
क्यों मैं ही रोती हूं तेरे लिए,
क्यों तेरा दिल नही दुखता मेरे लिए..🥺💔

वही जिद, वही हसरत,
न दर्द-ए-दिल में कोई कमी हुई,
अजीब है मेरी मोहब्बत,
न मिल सकी न कम हुई।💔

उसकी जुदाई में आज भी आँखें तड़पाती हैं,
याद में उसकी अब तो रातें गुजर जाती हैं,
कभी नींद नही आती आँखों में,
तो कभी नीद से आँखें ही मुकर जाती हैं।
🙂🥀

हम जिनके लिए रोते हैं 😭
अक्सर वो किसी और के होते हैं।💔

इस दिल में प्यार था कितना,
वो जान लेते तो क्या बात होती,
हमने माँगा था उन्हें खुदा से,
वो भी मांग लेते तो क्या बात होती।🥀

ना मेरा दिल बुरा था,
ना उसमें कोई बुराई थी,
सब नसीब का खेल था,
बस किस्मत में जुदाई थी।🥀

मुझको ऐसा दर्द मिला जिसकी दवा नही,
फिर भी खुश हूं मुझे उस से कोई गिला नही,
और कितना आंसू बहाऊँ अब उस के लिए,
जिसको खुदा ने मेरे नसीब में लिखा नही।🥀✍️

कुछ अधूरा सा था,
जो पूरा हुआ नही,
कोई मेरा भी था,
जो कभी मेरा हुआ ही नही।🙂💔

लौट आते तेरे पास फिर से,
मगर क्या फायदा,
ना तेरे दिल में वो मोहब्बत रही…
और ना तुझे मेरी मोहब्बत की जरूरत रही।
😔🥀💔

ना जाने क्यों ये नज़र उदास रहती है,
ना जाने इन्हें किसकी तलाश रहती है,
ये जानकर भी की वो किस्मत में नही,
फिर भी हमें उन्हें पाने की क्यों आस रहती है।
वो क्या जाने यादों की कीमत,
जो खुद यादों को मिटा दिया करते हैं,
यादों का मतलब तो उनसे पूछो जो,
यादों के सहारे जिया करते हैं।🥺
दिल रोया पर आंखों को रोने ना दिया,
सारी सारी रात जागे खुद को सोने ना दिया,
इतना करते हैं याद आपको,
पर इस बात का एहसास आपको कभी होने ना दिया।
हर कोई मेरा हो जाए ऐसी मेरी तकदीर नही,
मैं वो शीशा हूं जिसकी कोई तस्वीर नही,
दर्द से रिश्ता है मेरा, खुशियाँ मेरे नसीब नही,
मुझे कोई याद करे मै इतनी भी खुशनसीब नही।💔💔
ना जाने कौनसी शिकायतों का हम शिकार हो गए,
जितना दिल साफ रखा उतना गुनाहगार हो गए।🥀

ज़िंदगी से बड़ी कोई सजा ही नही,
क्या जुर्म है कुछ पता ही नही,
इतने हिस्सों में बट गई हूं मैं,
मेरे हिस्से में कुछ बचा ही नही।

कभी मैने किसी को आजमाया ही नही,
जितना प्यार दिया उतना प्यार कभी पाया ही नही,
किसी को मेरी भी कमी महसूस हो शायद
खुदा ने मुझे ऐसा बनाया ही नही।🥀

ज़िंदगी उस दौर से गुजर रही है,
जहाँ चेहरे से तो हँसते हैं,
मगर दिल बहुत रोता है..!!💔🥀🥺

ना कोई वक्त है मेरे सोने का,
और ना कोई वक्त है मेरे रोने का,
कभी रोते-रोते सोते हैं हम तो
कभी सोते-सोते रोते हैं हम..!🥀

वक़्त ने ख़ामोश रहना सिखा दिया,
हालात ने दर्द सहना सिखा दिया,
अब किसी की आस नही रही ज़िंदगी में,
तन्हाइयों ने हमें अकेला रहना सिखा दिया.!🥀

ना रास्तों ने साथ दिया,
न मंज़िल ने इंतजार किया..
मै क्या लिखूं अपनी ज़िंदगी पर,
मेरे साथ तो उम्मीदों ने भी मजाक किया।

तकलीफ़ बहुत है जिंदगी में,
मगर कभी किसी को बताया नही,
बिना बोले समझ सके मेरे दर्द को,
अफ़सोस ऐसा शख़्स कभी कोई आया नही।
🙂🥀
जरा सा ख़ुश क्या हो जाती हूं,
किस्मत को बुरा लग जाता है..💔🥀

हम हँसते हैं तो उन्हें लगता है,
आदत है इसे मुस्कुराने की,
वो नादान क्या जाने
ये तो अदा है हमारी ग़म छुपाने की।
एक दिन हमारी आँखों ने भी,
थक कर हम से कह दिया,
ख़्वाब वो देखा करो जो पूरा हो,
रोज़ रोज़ हमसे रोया नही जाता।🥺💔

खामोशी से मतलब नही,
मतलब तो बातों का है,
दिन तो गुजर ही जाता है,
मसला तो रातों का है।🙂🥀

कितना दर्द होता है ना,
जब पूरी दुनिया को छोड़ कर,
किसी एक को सब कुछ मान लो,
और वो इंसान भी साथ छोड़ दे।
💔🥺
लोग कहते हैं किसी एक के चले जाने से
ज़िंदगी अधूरी नही होती,
मगर सच यह है कि
लाखों के मिल जाने से उस शख़्स की कमी पूरी नही होती।🥀

जिस कदर जिसकी कदर की,
उस क़दर बेक़दर हुए हम..!❤️🩹🥀

तकलीफ़ से थक कर
आँखों से आंसू बहते हैं,
कहने वाले क्या जाने,
सहने वाले पर क्या बीत रही है।🙂🥀

आंसू एक अजीब कहानी है,
ख़ुशी और ग़म दोनों को निशानी है,
समझने वालों के लिए अनमोल हैं,
और न समझने वालों के लिए पानी हैं।

वक़्त बुरा है पर
कभी तो अच्छा आयेगा,
खुदा मेरा भी है
आखिर वो कब तक रुलाएगा।
जिस दिन हम तेरी दुनिया से जाएंगे,
इतनी खुशी और प्यार छोड़ जाएंगे,
जब भी याद करोगे इस पागल को तो,
हंसती आँखों से भी आसूं निकल आयेंगे।
See Also: